मनोहरपुर-वनशक्ति में कुड़ूख समाज का वनभोज सह मिलन समारोह मना,समाज की एकता पर दिया बल.
मनोहरपुर:रविवार को वन शक्ति कोयल नदी आवस्तिथ पिकनिक स्थान में कुडुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर आनंदपुर प्रखंड संग के द्वारा वन भोज सह मिलन सामरोह का आयोजन किया । जिसमें उरांव समाज मनोहरपुर आनंदपुर के प्रत्येक गांव का अगूवा कार्यकर्ता महिला पुरुष शामिल हुए और इस प्रोग्राम के दौरान सास्कृतिक नृत्य एवं गीत भी प्रस्तुत किया गया ।और इसी तरह से मिलजूल कर रहने व आपसी सम्बन्ध को मजबूत करने का नव वर्ष में संकल्प लिया ।और समाज को आगे कि ओर ले जाना इसके आलावा बनभोज में शामिल समाज के लोगों ने विभिन्न प्रकार के बने पकवानो का आनंद उठाया।वहीं इस समारोह में मुख्य अथिति रांची मुड़मा प्रार्थना सभा से आए मुख्य राष्ट्रीय गुरू श्री बन्धन तिग्गा,विद्यासगर केरकेट्टा, रांथो उरांव,संजय पाहन,सीताराम भगत,श्री नारायण उरांव, श्री मणिलाल केरकेट्टा, कमला उरांव, और राउरकेला राजी प्रार्थना सभा से आये हुए धर्म आयो झारियो केरकेट्टा,बिरसी बाड़ा ,मीना तिर्की, हेमा एक्का, सुशील खालखो ,संरक्षक बोदे खालखो,अध्यक्ष रोबी लकड़ा ,सचिव गांझू बारवा ,बुद्धेश्वर धनवार ,प्रमोद केरकेट्टा ,छोटू खलखो , बांधना उरांव, छोटू खलखो ,बहानू तिर्की,तीला तिर्की , बांधना तिर्की ,राजकुमार कच्छापखलखो ,ममतामय लकड़ा एक्का, सुकरा मिंज ,पवन खलखो ,रामचंद्र कच्छाप ,मोहन कच्छाप ,संजय लकड़ा समेत सैकडो की संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे ।