मनोहरपुर-झारबेड़ा में कुड़ूख समाज द्वारा झंडा बदली कर,संस्कृति की रक्षा को लेकर सामाजिक संगठनो से किया अपील.
मनोहरपुर:शनिवार को कुडुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर आनंदपुर समिति के द्वारा आनंदपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम झारबेड़ा में झंडा बदली का आयोजन हुआ.झारबेड़ा स्थित सरना स्थल में पाहन पूजारी एतवा कच्छाप के द्वारा सरना स्थल पर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर सरना झंडा बदली किया गया.वहीं उपस्थित समाज के लोगों ने ईस्ट चाला आयो धर्मेश बाबा से राज्य की खुशहाली और विकास की कामना किया.साथ ही ऐतिहास धरोहर संस्कृति की रक्षा एवं झारबेड़ा गांव को बचाने के समस्त धार्मिक और सामाजिक संगठनों से अपील किया गया।वहीं धार्मिक स्थल को चिन्हित कर घेरा बन्दी करने पर ज़ोर दिया।ताकि आदिवासी जो अपने मूल धर्म से जो भटक कर अन्य दूसरे धर्म में ना भटके।इस आयोजन के दौरान रंगारंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया गया।जिसमें कुडुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर आनंदपुर के संरक्षक बोदे खालखो,अध्यक्ष रोबी लकड़ा ,सचिव गांझु बरवा, कोषाध्यक्ष फागू केरकेट्टा,युवा अध्यक्ष तिला तिर्की, बांधना तिर्की,प्रमोद केरकेट्टा, बुधेश्वर धनवार,रामचंद्र कच्छाप ,छोटू खालखो ,मोहनलाल कच्छाप , वीरेंद्र धनवार,सुनील किस्पोटा सुखराम किस्पोटा, सनिका तिर्की,लोहरा उरांव, विजय तिग्गा ,मनबोद टोप्पो ,जगरा तिर्की , सहदेव टोप्पो यादि उरांव समाज के लोग सैकड़ों में उपस्थित थे।