सारंडा-तेन्ताई गाँव का “आस”संयोजक सुशील बारला व पूर्व विधायक मंगलसिंह बोबोंगा का दौरा,ग्रामीनो के संग बैठक कर सरकारी योजना समेत रोज़गार के मुद्दे पर की चर्चा.

मनोहरपुर:कोवीड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए,सारंडा अवस्थित वनग्राम-तेन्ताई(सागजुड़ी,)ग्राम-सभा तेन्ताई के तत्वावधान में ग्राम-सभाओं का संयुक्त बैठक आयोजित किया गया।जिसमें:-1,सरण्डा के 8 वनग्राम के का नाम जमाबंन्दी में अंकित करने2, सरण्डा के छ: पंचायत में 2013 से बन्द आवास योजना को पुन: आरम्भ करने3,सरण्डा के बेरोजगारों को स्थानीय खदानों में स्थायी रोजगार देने4, सरण्डा वन क्षेत्र में 2005 के पूर्व जीविकोपार्जन के लिए बसे लोगों को पट्टा देने5, DMFT.Fund से सरण्डा के लोगों के लिए तीन चिकित्सा वहन उपलब्ध करवाने एवं6, मरंगपोंगा से जराईकेला तक सड़क-पूल का निर्माण करने पर विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से कार्यन्वन हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।बैठक को आस संयोजक- सुशील बारला पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, गाजू देवगम,इन्दा जामुदा,शान्तिएल काडयबुरू,पावल तोपनो,पवन सिंह,बेनेडिक्ट लुगुन एवं सुरेन्द्र बाहन्दा ने भी सम्बोधित किया।धन्यवाद ज्ञापन जीवन किम्बो ने किया!

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.