मनोहरपुर-चिरिया में अखिल भारतीय क्रांतिकारी महासभा ने सी जी को दिया मांग पत्र।

(राजेश सिंह)
मनोहरपुर/चिरिया:अखिल भारतीय क्रांतिकारी महासभा की चिरिया माइंस से सटे गांव के लोगो की बुनियादी समस्याओ को लेकर 28 जनवरी को होने वाली शक्ति प्रदर्शन के साथ धरना को कोरोना संक्रमन को देखते हुए प्रसाशन के हस्तक्षेप के बाद स्थागित कर दिया गया। बाद मे क्रांतिकरी हो महासभा के नेता लक्ष्मण सामद, ग्राम मुंडा विजय सिंह मुंडा,सूरज बोदरा,सीता सांगा, और मानसिंह तिरिया ने मुख्य कार्यालय मेजाकर सी जी एम कमल भास्कर को एक मांग पत्र सौंपा। जिसमे बेरोजगारी से लेकर पानी,बिजली,सड़क, और खदान से उतरने वाली लाल पानी से खेतों को पंहुच रहे नुकसान शामिल है। सी जी एम को दिए मांग पत्र मे अखिल भारतीय क्रांतिकारी महासभा के नेताओं ने कहा है कि सेल के क्वाटरों के सारे मल मूत्र को वर्षों से हंसा गडा नाले के द्वारा छोड़ा जाताहै। जिस पानी को ग्रामीण आज पीने से लेकर नहाने तक मे इस्तेमाल कर रहे हैं। इसलिए हंसा गड़ा नाले मे फिल्टर की व्यवस्था करना, चिरिया खदान मे मशीनी करण को बढावा न देकर स्थानीयों बेरोजगारो को माइंस मे काम देना, सेल द्वारा सी एस आर के तहत प्रभावित गांवों के ग्रामीणों को जो फायदा मिलनी चाही आज नही मिल सकी है। ग्राम प्रधान लक्ष्मण सामद ने कहा कि सेल सी एस आर के तहत प्रभावित गांवों को जल्द गोद लेकर ग्रामीणों को शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, सड़क और पीने की पानी की व्यवस्था करने की जल्द करने की गारंटी दें।क्रांतिकारी महासभा के लक्ष्मण सामद ने कहा कि चिरिया खदान को 1910 से चालू कर ग्रामीणों से काम लिया जा रहा है लेकिन आज खदान मे मशीनी करण कर आदिवासी ग्रामीणों को सेल बेरोजगार करने का काम कर रही है। लक्ष्मण ने सेल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा है कि सेल अगर बेरोजगार ग्रामीणों को खदान मे काम नही देती हैं तो सेल को आगे इसका भयंकर ख़ामियाज़ा भुगतान पड़ सकता हैं।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.