मनोहरपुर-सीआरपीएफ कैंप में अधिकारियों एवं जवानो को,कोवीड बूस्टर का दिया डोज़.

मनोहरपुर:शनिवार को मनोहरपुर प्रखंड परिसर स्थित सीआरपीएफ ए/174 बटालियन कैम्प में सीआरपीएफ के अधिकारियों व जवानों को बूस्टर डोज दिया गया।मौके पर मनोहरपुर सीएचसी के डॉक्टर शशिधर सेनापति,एएनएम उषा कंडुलना ने बारी बारी से लगभग 70  सीआरपीएफ अधिकारियों व जवानों को बूस्टर डोज दिया गया।मौके पर सीआरपीएफ सहायक कंमाडेट कमलेश कुमार साहू ने कहा,की कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोवीड का टिका ज़रूर लगायेंएवं गायड लायन का पालन करे।उन्होंने कहा,की बूस्टर डोज लगाने से शरीर का इमिनुय्टी पावर बढेगी।जिससे ऑमिक्रोन बीमार से लड़ने की छमता भी बढ़ेगी।उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया,की बूस्टर डोज लगाये।इसमें कोई भी साइड ईफेक्ट नहीं है।इस मौके पर सीआरपीएफ के हवलदार इमानुअल होदा समेत काफी संख्या में सीआरपीएफ जवान मौजूद थे।

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.