मनोहरपुर-चिड़िया सेल अस्पताल पहुंचे सेल के सीजीएम व उसकी धर्म पत्नी,अस्पताल का औचक निरक्षण कर मरीजों के बीच बांटे फल.

मनोहरपुर/चिड़िया:26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर बीएसएल चिड़िया सेल कंपनी अवस्थित अस्पताल में सीजीएम कमल भक्सकर और उनकी धर्म पत्नी मिसेस भक्सकर द्वारा औचक निरीक्षण किया गया.इस दौरान उन दोनो ने मरीजों का हाल जाना और मरीजों के बीच फल का भी वितरण किया,निरीक्षण के पूर्व सीजीएम और उनकी पत्नी का स्वागत अस्पताल के डॉक्टर राजकुमार और डॉक्टर नीतू ने की, दोनो डॉक्टरों ने अस्पताल में जरूरतों और अस्पताल से जुड़े कई बातों को  उनके समक्ष  रखी.सीजीएम ने सेल अस्पताल को बेहतर सुविधा दिलाने का आश्वासन दिया मौके पर मोहन लाल चौबे ,नरेंद्र दास गुप्ता ,विकास सिन्हा समेत सभी नर्स कंपाउंडर उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.