मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के लाइलोर पंचायत में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) शक्ति कुंज ने विभिन्न सरकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की और लाभुकों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवास निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए।निरीक्षण क्रम में बीडीओ ने मनरेगा योजना अंतर्गत दीदी बाड़ी योजना, बिरसा हरित आम बागवानी योजना तथा सिंचाई कूप का भी जायजा लिया। उन्होंने बिरसा हरित आम बागवानी योजना से जुड़े लाभुकों को इंटरक्रॉपिंग अपनाने की सलाह दी, ताकि खेती से अतिरिक्त आय अर्जित की जा सके और दोहरा लाभ प्राप्त हो।मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ) निरंजन मुखी, सहायक अभियंता मनय मुदुईया, आवास बीसी मुरलीधर महतो सहित अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।