कोल्हान-टोंटो में सीआरपीएफ ने लगाया सिविक्स एक्सन कैंप,ज़रूरतमंदो के बीच बाँटी सामग्री एवं बढ़ते कोरोंना को लेकर ग्रामीनो को किया जागरुक.

मनोहरपुर:सीआरपीएफ, सी/174 वीं वाहिनी के द्वारा एवं 174/वीं वाहिनी कमांडेंट संजय कुमार सिंह के निर्देश पर शनिवार को अतीनक्सल प्रभावित सुदूर कोल्हान वनक्षेत्र के टोंटो प्रखंड के टोंटो गाँव स्थित सीआरपीएफ कैंप परिसर समीप सिविक्स एक्सन कैंप का आयोजन किया गया.जिसमें टोंटो प्रखंड अंतर्गत टोंटो पंचायत के टोंटो,लिसिमोती,वंदाबेड़ा एवं रेंगड़ा पंचायत अंतर्गत रेंगडाहातू ,मुरूमबुरा,बूरुतवा,हरताहातू, पालीसाई,सुयंबा के ग़रीब ज़रूरतमंदो के विच दैनिक उपयोगी सामग्री जिसमें मच्छरदानी,वाटर स्टोरेज टैंक,सोलर लेंप,कंबल,रेडियो सेट इत्यादि का वितरण किया गया.इसके साथ ही पालीसाई प्राथमिक विद्यालय एवं रंगड़ा माध्यमिक विद्यालय के 48 छात्रों के बीच कापी,पेन,पेंसिल, टिफ़िन बोकस एवं स्कूली बेग का वितरण किया गया.इस मौक्के पर उपस्थित ग्रामीनो को संबोधित करते हुए सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी अश्वनी कुमार झा ने कहा,की ज़रूरतमदों के बीच इस तरह का आयोजन भविष्य में पुनः किया जाएगा.यदी आपको किसी भी प्रकार की मद्त हों,सीआरपीएफ केअधिकारी व जवान सुख दुःख में हर मौक्के पर आपके साथ है.साथ हीं उन्होंने देश में बढ़ते कोरोना महामारी के रोकथाम को लेकर कोवीड का टिका एवं कोवीड -19 गायड लायन का अनुपालन करने को लेकर ग्रामीनो को जागरूक किया.ताकी हम सभी इस कोरोना महामारी पर विजय पा सकें.इस मौक्के पर सीआरपीएफ वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी अश्विनी कुमार झा,झारखंड पुलीस के उपनिरीक्षक उपेन्द्र कुमार,वाहिनी के समन्वय अधिकारी रजनीश सिंह,निरीक्षक/जीडी.भीमसेन चौहान,उपनिरीक्षक/जीडी बिनोद सिंह,एवं सी/174 वाहिनी के जवान,टोंटो पंचायत मुखिया बाबूराम लाग़ुरी,रेंगडा पंचायत मुखिया प्रदीप लागुरी उपरोक्त गाँव के मुंडा विद्यालय के शिक्षकगण समेत ग्रामीण एवं स्कूली बच्चें उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.