मनोहरपुर-सारंडा रोंगो में सीआरपीएफ ने लगाया सिविक्स एक्सन कैंप,ज़रूरतमंदो के बीच बाँटी सामग्री.

मनोहरपुर:सीआरपीएफ, ए/174 वीं वाहिनी के द्वारा एवं 174/वीं वाहिनी कमांडेंट संजय कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर अतीनक्सल प्रभावित सुदूर सारंडा वनक्षेत्र के प्रखंड मनोहरपुर अंतर्गत राईडीह पंचायत के रोंगो गाँव में सिविक्स एक्सन कैंप का आयोजन किया गया.जिसमें रोंगो गाँव आसपास क्षेत्र के ग़रीब ज़रूरतमंदो के विच दैनिक उपयोगी सामग्री जिसमें मच्छरदानी,वाटर स्टोरेज टैंक,टार्च,सोलर लेंप,कंबल,रेडियो सेट इत्यादि एवं स्कूली बच्चों के बीच कापी,पेन,पेंसिल, टिफ़िन बोकस एवं स्कूली बेग का वितरण किया गया.साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को फूटबाल,बालीबाल,जर्सी,जूता समेत खेल सामग्री का भी वितरण किया गया.इस मौक्के पर उपस्थित ग्रामीनो को संबोधित करते हुए सीआरपीएफ ए/174 वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट कमलेश कुमार साहु ने कहा,की ज़रूरतमदों एवं ग्रामीनो के बीच इस तरह का आयोजन आपसी भाईचारा मधुर संबधो को बढ़ावा देना है.उन्होंने कहा,की यदी आपको किसी भी प्रकार की मद्त हों,सीआरपीएफके अधिकारी व जवान सुख दुःख में हर मौक्के पर आपके साथ है.इस मौक्के पर सीआरपीएफ ए/174 वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट कमलेश कुमार साहु,निरीक्षक रवी दत्त,थाना प्रभारी अमीत कुमार,हवलदार एनामूल होदा,मुखिया अभिराम गुड़िया,समेत ग्रामीण एवं स्कूली बच्चें उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.