मनोहरपुर-सारंडा,दीघा में सिविक एक्सन कैंप लगाकर,सीआरपीएफ ने ज़रूरतमंदो के विच बाँटी जनपयोगि सामग्री.

मनोहरपुर:सी. आर. पी. एफ. 174 वीं बटा. के कमाण्डैंट श्री संजय कुमार सिंह के दिशा निर्देश में सारंडा अवस्थित मनोहरपुर प्रखण्ड के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दीघा पंचायत अंतर्गत विभिन्न गाँवो के ज़रूरतमंद लोगों के बीच सिविक एक्शन कार्यक्रम दीघा स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ई/174 वीं वाहिनी द्वारा दिनांक 31/01/2022 को वैशिवक महामारी कोरोना वायरस की गाइडलाइन का पालन करते हुए सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें दीघा, तिरिलपोसी, बिटिकलसोय एवं नयागॉव के ग्रामीणों ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया l इसके अंतर्गत जरूरतमंद ग्रामिणो को रेडियो,कम्बल, सोलर लाइट, वाटर स्टोरेज टैंक व 36 स्कुल बच्चों को कॉपी किताबे पेन पेंसिल स्कुल बैग इत्यादि एवं सारंडा क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवा खेलाड़ियो को खेल सामग्री जैसे जर्सी,जूता,फूटबाल,बालीबाल इत्यादि का वितरण किया गया।वहीं कैंप के दौरान 174 बटा के. री. पु. बल के डॉक्टर राजीव कुमार टोप्पो द्वारा उपस्थित ग्रामीनो को कोरोना तथा अन्य बिमारियों के बारे में जागरूक किया गया और मरीजों का चेकअप किया तथा नि:शुल्क दवाई वितरित की गई l इस कार्यकर्म में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 174 वीं वाहीनी के कमाण्डैंट श्री संजय कुमार सिंह उपस्थित थे,उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर केंद्रीय रिजर्व पुल बल के समक्ष आयें ताकि जन समस्याओं का निपटारा अविलंब हो सके तथा नक्सल विचारधारा को छोड़कर समाज की मुख्य धारा में जुड़ने का आहवान किया | इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री संजय कुमार सिंह कमाण्डैंट 174 बटा.,सहायक कमांडेंट -श्री अजीत कुमार, SDPO मनोहरपुर, SHO - जारईकेला, निरी/जीडी- बलविंदर सिंह और इस दोरान गॉव के सभी महिला समूहों सहित ग्राम मुंडा और सी. आर. पी. एफ. के जवान मौजूद थे l

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.