मनोहरपुर-कोलपोटका में नेत्र जाँच शिविर का हुआ आयोजन,नेत्र जाँच कर आपरेशन के लिए 8 मरीज़ों का हुआ चयन.

नेत्र जाँच के उपरांत जरूरतमंद लोगों का आपरेशन कश्यप मेमोरीयल नेत्र अस्पताल राँची में किया जाएगा.नेत्र विशेषज्ञ-डॉ.शुभाशिष 
सिन्हा.मनोहरपुर-मनोहरपुर के कोलपोटका अवस्थित पंचायत भवन में रविवार को एक दिवसीय निशुल्क नेत्र जाँच शविर का आयोजन किया गया.यह आयोजन कश्यप मेमोरीयल नेत्र अस्पताल राँची के सौजन्य एवं स्व.सहदेव महतो के स्मृति में किया गया.जिसमें मनोहरपुर प्रखंड के कोलपोटका पंचायत समेत झारखंड ओड़िसा सीमांचल गाँव क्षेत्र के नेत्र रोग से पीड़ित कुल 142 मरीज़ों का रजिस्ट्रेसन हुआ.वहीं जाँच के उपरांत नेत्र आपरेशन के लिए कुल 8 का चयन किया गया.चूँकि क्षेत्र में नेत्र रोगी मरीज़ों का जाँच की आवश्यकता और मांग को देखते हुए कल यानी सोमवार को भी नेत्र जाँच किया जाएगा.यह जानकारी मुख्य आयोजनकर्त्ता ने दी.वहीं जाँच कर रेहे नेत्र विशेषज्ञ डॉ.श्री सिन्हा ने कहा,की आयुष्यमान भारत योजना के तहत हेल्थ कार्ड के माध्यम से नेत्र आपरेशन कश्यप मेमोरीयल नेत्र अस्पताल राँची में किया जाएगा.इसके बारे विस्तृत जानकारी नेत्र रोग से पीड़ित मरीज़ों को दी गई है.इस मौक्के पार स्थानीय मुख्य आयोजनकर्त्ता दर्शन महतो,मदन महतो,कालेश्वर महतो,बलभद्र महतो,मधुसूदन महतो,धीरेन महतो,ललित महतो आदि समेत राँची से आए नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक एवं टीम के क़र्मीयों का सराहनीय योगदान रहा.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.