मनोहरपुर-बरंग़ा,अभयपुर मुंडाटोला में  मुखिया द्वारा लगाया गया जलमीनार,निर्माण से चंद दिनो के बाद से ही बेकार.

पेयजल को लेकर ग्रामीणो में मचा हड़कंप
मनोहरपुरः ग्रीष्मऋतु आने में अभी देरी है.किंतु अभी से ही ग्रामीण इलाक़ों में पीने का पानी को लेकर ग्रामीणो में त्राहिमाम मचा हुआ है.वहीं पेयजल की समस्याओं को लेकर ग्रामीण स्थानीय जनप्रतिनिधीयों के अलावा सरकार से आस लगाए हुए है.जबकी सरकार ने गांव की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए गाँव की सरकार,मुखिया समेत अन्य वार्ड सदस्यों का चुनाव कराती है.चुनाव के दौरान ग्रामीण मतदाताओं से वोट लेकर जनप्रतिनिधि तो बन जाते हैं.लेकिन ग्रामीणों की समस्याओं का निदान नहीं कर पाते हैं.विदित हो,कि प्रखंड के बरंगा पंचायत अंतर्गत गाँव अभयपुर मुंडाटोला में मुखिया फंड से 14वें वित्त आयोग से सोलरयुक्त जलमीनार लगाया गया है.लेकिन निर्माण के चंद दिनो के बाद से ही सोलरयुक्त जलमीनार बेकार पड़ा हुआ है.जिससे प्रभावित ग्रामीणों ने इसकी जानकारी बरंग़ा पंचायत के वर्तमान मुखिया को भी दिया है.लेकिन खराब पडे जलमीनार को बनाने में आज तक मुखिया ने इसकी सुध नहीं लिया.जिससे मुखिप्रति ग्रामीणो में नाराज़गी देखी जा रही है.********************************************************************गाँव की जनसमस्याओं के प्रति मुखिया की अनदेखी-ग्रामीण महीला.——————————————————बरंगा,अभयपुर मुंडा टोला के ग्रामीण महीला ने बताया की टोला में लगभग 100 से अधिक कि आबादी है.पेयजल के लिए मात्र एक चापाकल है.लेकिन मुखिया द्वारा उक्त चापाकल में सोलर जलमीनार लगा दिया गया है.जोकी निर्माण के चंद दिनो के बाद से ही खराब पड़ा हुआ हैं.जिससे यहाँ के ग्रामीणों को पेयजल के लिए भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.