चिरिया मे उत्साह के साथ मनाया गया मागे पर्व.

मनोहरपुर/चिरियाः-चिरिया माइंस क्षेत्र मे इन दिनो मागे पर्व की धूम मची है। आदिवासी समुदाय के लोगों में मागे पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। मान्यता है की गांव घर के खुशहाली के लिए आदिवासी समुदाय द्वारा यह त्योहार मनाया जाता है। इस मौके पर गांधी मैदान चिरिया में आदिवासी समुदाय के महिला और पुरुषों ने जमकर मांदर के थाप मे नृत्य किया। मालूम हो की देशाउली मे शुक्रवार को पूजा अर्चना के बाद आदिवासी समुदाय के लोगों द्वारा मांदर और नगाडे की थाप पर गांधी मैदान में सामूहिक नृत्य का आयोजन किया गया था। जिसका आज समापन हो गया। आदिवासी समुदाय के लोगों का मानना है कि जगत के सृष्टि सिंगबोंगा ( इस्ट देव) ने ही की है इसलिए मागे पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। मागे पर्व के सफल आयोजन के लिए अमर सिंह सिधु, विजय सिंह लागूरी, लक्ष्मण सामद, आजाद सांगा, के साथ आदिवासी समुदाय के लोगों का सहयोग रहा।

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.