मनोहरपुर-मीनाबाज़ार,गिंडूम,कोलभंगा भाया पोंगाजंक्सन सड़क पर भारी वाहनो का परिचालन नहीं करने देने को लेकर,ग्रामीणो ने बैठक कर लिया निर्णय हरहाल में इस सड़क पर भारी वाहनो को चलने नहीं दी जाएगी,अन्यथा चारों गाँव के ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.आजसू नेता-शंकरसिंह मुंडारी.

 मनोहरपुर : पूर्व नियोजित बैठक को लेकर रविवार को मनोहरपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विधालय गिंडुग स्कूल परिसर में स्थानीय युवा समाजसेवी सह आज़सू नेता शंकरसिंह मुंडारी के नेतृत्व में चार गांव के ग्रामीणों ने बैठक बुलाई.बैठक में उपस्थित ग्रामीणो ने एक स्वर में मीनाबाज़ार,गिंडूम,कोलभंगा भाया पोंगा जंक्शन तक बनने वाले क़रीब 21 की.मी.नवनिर्माणाधीन सड़क पर(सेल) के चिरिया धूबिल खदान से लौहअयस्क की ढुलाई के संबंध में भारी वाहनों का परिचालन नहीं करने देने को लेकर निर्णय लिया है.ग्रामीणों का कहना है,की विगत 70 वर्षों के बाद प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण किया जा रहा है.यह सड़क में 15 टन से अधिक माल ढुलाई को लेकर भारी वाहनो का परिचालन प्रतिबंध रहता है.इसके बावजूद मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया सेल के ठीकेदार के द्वारा इस सड़क पर भारी वाहनों का परिचालन करना चाह रहा है.जबकी ग्रामीण इस बार सेल व ठेका प्रबंधन के द्वारा चिरिया के धूबिल खदान से लौह अयस्क की ट्रांसपोर्टिंग इसी सड़क मार्ग से नहीं करने देने को लेकर आरपार की लड़ाई लड़ने के मूड में है.वहीं सेल व ठेका प्रबंधन भी इसी मार्ग से ही लौह अयस्क ट्रांसपोर्टिंग को लेकर प्रयासरत है.ग्रामीणो का कहना है,की यदी सेल के ठीकेदार के द्वारा इस सड़क पर भारी वाहनो का परिचालन किया जाता है,तो निश्चित ही चारों गाँवों के ग्रामीण हरहाल में इसका पुरजोर विरोध करेगी.साथ ही ग्रामीण आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.जिसकी सारी जवाबदही सेल व ठेका प्रबंधन की होंगी.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.