मनोहरपुर-ऊँधन में झारखंडी भाषा संघर्ष समिति कि हुई बैठक,विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा.
मनोहरपुरः कुड़मी भवन उन्धन में ""झारखंडी भाषा संघर्ष समिति""मनोहरपुर इकाई की एक आवश्यक बैठक की गई । जिसमें निम्न विन्दुओं पर चर्चा की गई :- 1/ झारखंड सरकार द्वारा बाहरी भाषा को झारखंड के स्थानीय भाषा का दर्जा देने के विरोध पर चर्चा , 2/ खतियान आधारित स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति लागू कराने के विषय पर चर्चा ,, 3/ झारखंड के भाषा,संस्कृति एवं झारखंडी परम्पराओं की संरक्षण के विषय पर चर्चा । इस बैठक मे अशोक कुमार महतो ,अनादि महतो,बामिया माझी,सुशांत नायक,कदमबिहारी महतो,अनवर सोरेन,वाल्टर डंग,विनय महतो,संजय महतो,तिला तिर्की एवं स्थानीय युवा साथी उपस्थित थे । अगली बैठक 16-02-2022 को कुड़मी भवन उन्धन में समय दोपहर 12 बजे रखी गई है सभी स्थानीय सभी समुदायों से निवेदन है कि इस अस्तित्व की आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु अपील कि है।