मनोहरपुर-ज़िला लोकपाल ने प्रखंडकर्मी व जनप्रतिनिधियों के संग कि बैठक,मनरेगा योजनाओं को वेहतर ढंग से क्रियान्वयन के बारे दी जानकारी.


मनोहरपुर : मनोहरपुर के प्रखंड सभागार में पश्चिमी सिंहभूम ज़िला लोकपाल अरुणाभाकर प्रखंडकर्मीयों व जनप्रतिनिधियों के संग बैठक किया।बैठक में लोकपाल श्री अरुणाभाकर ने मनरेगा योजनाओं को अच्छी तरीकों से क्रियान्वयन करने के बारे जानकारी दिया।साथ ही उन्होंने कहा की मनरेगा मजदूरों को लाभुक कहकर संबोधन करें।उन्होंने कहा की मनरेगा योजनाओं का सफल संचालन के लिए मैट के द्वारा योजनाओं का ग्रामसभा का एक रजिस्टर तैयार करें।साथ ही एक वाट्सएप ग्रुप बनाये,जिसमें बीपीओ, मैट व लाभुको को शामील करें.वहीं अपने दौरे के क्रम में लोकपाल श्री अरुणाभाकर ने कोलपोटका पंचायत के रमेश महतो के बिरसा हरित ग्राम योजना (आम बागवानी) का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान लोकपाल ने आम बागवानी को देख प्रसन्न महसूस किया।क्योंकि आम बागवानी में आम पेड़ के अलावा विभिन्न प्रकार के साग सब्जियों लगाई हुए थी।लोकपाल ने लाभुक रमेश महतो को इसके लिए बधाई दी और आम बागवानी को लेकर एक डोक्यूमेंट बनाने को कहा।मौके पर बीपीओ विशाल गुप्ता, एई मनय मुदुईंया,जेई दीपक विश्वकर्मा,लोरेंश मुड़ारी,मंगल सिंह संवैया,मुखिया बहनु तिर्की, पंचायत सेवक मिहिर चंद्र गोराई, रोजगार सेवक अवधेश यादव समेत काफी संख्या में प्रखंडकर्मी व जनप्रतिनिधी मौजूद थे।

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.