मनोहरपुर-पल्स पोलियो की दवा पिलाकर,एसडीपीओ श्री कीड़ों ने कार्यक्रम का किया उद्घाटन.

मनोहरपुर सर्किल में 17,013 पल्स पोलियो दवा पिलाने का लछ्यः-मनोहरपुर-दो बूँद ज़िंदगी की,रविवार को मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंतर्गत मनोहरपुर,आनंदपुर समेत सारंडा के विभिन्न पोलियो बूथ केंद्रो में पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम 2022 का सुभारंभ हुआ.बतौर मुख्य अतिथि मनोहरपुर सर्किल के एसडीपीओ दाऊद कीड़ों ने मनोहरपुर सीएचसी स्थित पोलियो बूथ केंद्र में एक दिन के शिशु को दो बूँद पल्सपोलियो दवा का खुराक पिलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.मौक्के पर उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा,की विशेष कर 0-5 वर्ष के बच्चों के अभिभावकों से पल्सपोलियो की दवा पिलाने एवं इस अभियान को सफल बनाने में अहम् योगदान देने की अपील की है.वहीं इस पल्स पोलियो कार्यक्रम उद्घाटन के दौरान मनोहरपुर सीएचसी प्रभारी डॉ.कन्हैयालाल उराँव,डॉ.प्रदीप्तो माँझी,डॉ.हेमंत महतो,डॉ.शेषादेव सेनापति,डॉ.अनिल कुमार,बीपीएम एशवंत कुमार समेत सीएचसी के स्वास्थ्यकर्मीगण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.