मनोहरपुर-मीनाबाज़ार,पोंगाजंक्शन तक नवनिर्माणाधीन सड़क पर सेल के ठीकेदार को भारी वाहनो का परिचालन नहीं करने दिया जाएगा,अन्यथा चारों गाँव के ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.आजसू नेता-शंकरसिंह मुंडारी.
मनोहरपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विधालय गिंडुग स्कूल परिसर में चार गांव के ग्रामीणों ने मीनाबाज़ार,गिंडूम,कोलभंगा भाया पोंगा जंक्शन तक बनने वाले क़रीब 21 की.मी.नवनिर्माणाधीन सड़क पर(सेल) के चिरिया धूबिल खदान से लौहअयस्क की ढुलाई के संबंध में भारी वाहनों का परिचालन में प्रतिबंध को लेकर एक बैठक किया।बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा है,की विगत 70 वर्षों के बाद प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण किया जा रहा है।यह सड़क में 15 टन से अधिक माल ढुलाई को लेकर भारी वाहनो का परिचालन प्रतिबंध रहता है।वहीं ग्रामीणों ने कहा की चिरिया सेल के ठीकेदार के द्वारा इस सड़क पर भारी वाहनों का परिचालन करना चाह रहा है।मालूम हो की प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत मीनाबाजार, गिडुंग, कोलभोंगा भाया पोंगा जंक्शन तक 20.90 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। बैठक में यह निर्णय लिया गया है की सेल व ठेका प्रबंधन के द्वारा चिरिया के धूबिल खदान से लौह अयस्क की ट्रांसपोर्टिंग इसी सड़क मार्ग से करने का प्रयास कर रहा है।वहीं सेल व ठेका प्रबंधन यदी लौह अयस्क ट्रांसपोर्टिंग को लेकर यदी भारी वाहनो का परिचालन किया जाता है तो निश्चित ही चारों गांव के ग्रामीण इसका पुरजोर विरोध करेग़ी।