मनोहरपुर-रोंगो में मना मागे पर्व सह मिलन समारोह,सरना समाज की एकजुटता व संस्कृतिक की रक्षा पर दिया बल.
मनोहरपुरःसोमवार को रोंगो पंचायत के रायडीह,में मागे पर्व का त्यौहार सह मिलन समारोह सरना हो समाज युवा समिति रोंगो द्वारा काफ़ी धूम धाम के साथ मनाया गया.इस कार्यक्रम में खेलकूद के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नाच गाना का भी आयोजन किया गया.वहीं मागे पर्व सह मिलन समारोह के आयोजन से गाँव के लोगों में काफ़ी हर्ष देखा गया.साथ ही गाँववासियों ने हर वर्ष मागे पर्व धुमधाम से मनाने एवं अपनी सरना सांस्कृतिक कि हरहाल में रक्षा करने का संक़ल्प लिया.वहीं इस आयोजन को सफल बनाने में रोंगो गाँव के अलावे आप पास के गाँव से हज़ारों की संख्या में सरना समाज के लोगों ने हिस्सा लिया.विशेष अतिथि के रूप में आदिवासी हो समाज महा सभा के इंद्रजीत समद, राजा सुरीन, राजबो होनहागा, मनोज चम्पीया, नीमा लुगुन, मार्सल गुड़िया, आयोजन समिति से सुखदेव चेरोवा, नन्दलाल चेरोवा,गोपाल चेरोवा, दिलबर चेरोव, मुंडा कुशल चेरोवा इत्यादि उपस्थित थे.