पुलिस शराब के छोटी मछली के साथ बड़े मछली के गोदाम मे भी छापामारी करें।

 वॉयस ऑफ सारंडा मे खबर चलने के बाद पुलिस ने की ये कारवाही राजेश सिंह ( चिरिया न्यूज़)/ वॉयस आॉफ सारंडा मेंः-
चिरिया माइंस मे इन दिनों भारी मात्रा मे महुआ शराब की चुलाई और बिक्री के साथ हो रहे अंग्रेजी शराब की बिक्री किये जाने की खबर चलने के बाद चिरिया पुलिस हरकत मे आते हुए ओपी प्रभारी देव साय भगत के नेतृत्व मे शुक्रवार को अहले सुबह बाजार हाता के मुर्दार हाटिंग के गौर घाट स्थित नाले मे जहां महुआ शराब की चुलाई की जा रही थी। वहां छापामारी कर पुलिस ने शराब बनाने के लिए बनाये गए भट्टी को जहां नस्ट कर दिया। वहीं पुलिस ने चुलाई स्थल से डेकची के साथ करीब 50 से 60 किलो के बीच महुआ बरामद किये जाने की खबर है। लेकिन कहा जा रहा है कि चिरिया पुलिस महुआ शराब की बिक्री और चुलाई पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार को अहले सुबह ओपी प्रभारी देव साय भगत के नेतृत्व मे छापामारी कर जहां भट्टी को नस्ट कर दिया। वहीं उक्त स्थल से पुलिस को 50 से 60 किलो महुआ भी बरामद करने सफलता हासिल हुई है। पुलिस के इस छापामारी के बाद लोग दबे जुबांन से या भी कह रहे है कि पुलिस छोटी मछली के पीछे परेशान है जबकि यहां बाजार हाता के काली मंदिर के समीप स्थित एक गल्ले की दुकान मे भारी मात्रा मे अंग्रेजी शराब की बिक्री किये जाने की खबर है। लेकिन पुलिस वहां छापामारी न कर केवल महुआ शराब बिक्रेताओ को परेशांन कर रही है। लोगों ने पुलिस से चिरिया मे भारी मे महुआ और अंग्रेजी शराब की बिक्री करने वाले शराब माफिया की गिरफ्तार करने की मांग की है जिससे की माइंस क्षेत्र मे शराब की बिक्री पर अंकुश लग सके। कुल मिलाकर पुलिस के इस छापामारी से शराब बिक्रेताओ मे हड़कंप मची है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.