जरायकेला-तस्करी के लिए छिपाए गए अवैध लकड़ी को वनविभाग ने किया बरामद,लकड़ी माफियाओं में मचा हड़कंप.
मनोहरपुरःजरायकेला वनविभाग गस्तीदल के द्वारा सर्च अभियान में झारखंड एवं ओड़िसा सीमांचल समीप अकाईसीरा नाला के पास झाड़ियों में छुपाकर रखी गई भारी मात्रा में अवैध इमारती लकड़ी को बरामद किया है.जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग 50.000₹. है.झाड़ियों से बरामद लकड़ी तस्करी के लिए वहाँ छिपाकर रखी गई थी.जिसे समय रहते वनविभाग ने लकड़ी तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है.वहीं वनविभाग अवैध लकड़ी कारोबारी में संलीप्त तस्करों को पकड़ने के लिए खोज बीन में जुटी है.