आनंदपुर-ओमड़ा में फ़ूडप्वायजंन से युवक गंभीर,उपचार के बाद हालात वेहतर.
मनोहरपुरःबुधवार शाम मनोहरपुर सीएचसी में फ़ूडप्वायजंन से पीड़ित युवक को गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया.जहां स्थानीय चिकित्सकों के उपचार के बाद युवक के स्वास्थ्य में वेहतर सुधार हुआ है.पीड़ित22 वर्षीय युवक ग़ाब्रियल मुंडू आनंदपुर थाना क्षेत्र के ओमड़ा, टोली डड़ापानी का रहने वाला है.युवक के मुताबिक़ दोपहर में पेटदर्द उल्टी व सर चक्कर आने से उसकी हालात गंभीर हो गई थी.युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसके परिजनों ने उसे मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया.जहाँ चिकित्सकों के देखरेख में युवक का इलाज चल रहा है.इलाज कर रहे चिकित्सक ने इसे फ़ूडप्वायजनींग का मामला बताया.फ़िलहाल युवक की हालात वेहतर है.