मनोहरपुर-बाज़ार चौक में लगा हाईमास्ट टावर छःमाह से है ख़राब,आने जाने में राहगीरों को हों रही है असुविधा.
मनोहरपुर:विधायक निधि से मनोहरपुर बाज़ार चौक में लगा हाईमास्ट लाइट टावर क़रीब छः माह से ख़राब है.जिससे मुख्य बाज़ार चौक व आस पास घुप अंधेरा छाया रहता है.वहीं अंधेरा रहने के चलते आम राहगीरों को रात में आने जाने में काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है.बाज़ार के लोग स्थानीय विधायक का ध्यान आकृष्ट करते हुए यथा शीघ्र हाईमास्ट लाइट टावर कि मरम्मती कर पुनः चालू करने की मांग कि है.ताकी रात में भी लोगों का आवागमन यथावत जारी रह सकें.