मनोहरपुर-आँगनबाड़ी केंद्रो में एनिमिया मुक्त भारत का हुआ आयोजन.विटामिनयुक्त आहार को लेकर ग्रामीण महिलाओं को किया जागरुक.

मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में एनिमिया मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है।गुरुवार को प्रखंड के मकरंडा गांव के कुसुमडीह आंगनबाड़ी केन्द्र में एनिमिया मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मौके पर आंगनबाड़ी सेविका अर्चना महतो ने बताया की ग्रामीण महीलाओं एवं विशेष कर गर्भवती महिलाओं,शिशु को एनिमिया के बचाव के लिए घरेलू एवं विटामिनयुक्त व्यजंन का इस्तेमाल करने को कहा गया।साथ ही एनिमिया से बचाव के लिए प्रचुर मात्रा में अंकुरित चना,मड़वा का रोटी,सहजल पराठा,पौष्टिक बरफी,साग सब्जियों,बेसन,सोया का आटा आदि का खाने में इस्तेमाल करने के बारे जानकारी दी.जिससे गर्भवती महिलाओं में ज्च्चा बच्चा के दौरान एनिमिया से बचाव हो सकता है।इसके अलावा महिलाओं को खाना बनाने से पहले अच्छी तरीक़े से हाथ को साबुन से धोना एवं खाना को मध्यम आंच में पकाने के बारे जानकारी दिया गया।मौके पर एएनएम स्नेहलता कुमारी,मीना तिर्की, एमपीडब्ल्यू राजेश हेम्ब्रम, सहिया प्रतिमा महतो समेत ग्रामीण महिलाएं मौजूद थी।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.