मनोहरपुर-किशोर के इलाज हेतु डीसी अनन्य मित्तल ने बढ़ाया हाथ,आयुष्यमान कार्ड बनाने हेतु किशोर का राशनकार्ड में नाम जोड़ने का दिया आदेश.

मनोहरपुरः कहा जाता है,कि मनुष्य के जीवन में एक बच्चे का नव जीवन देने वाली एक मां होती है.लेकिन जीवन दान देने के लिए ऐसे भी अनेको लोग है.जो समाजहीत एवं जनकल्याण के लिए आगे रहते हैं.इसी बात को सच कर दिखाया है.झारखंड के ज़िला पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के डीसी अनन्य मित्तल, जिनका रोल मोडल सामने आया है.विदित हो,कि यह पुरी वाक़्या मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत कोलपोटका गाँव के मंग़रा लुग़ुन के 9 वर्षीय पुत्र जीवन लुग़ुन का है. जिसका वर्ष 2016 में ऐसी घटना उस बच्चे के साथ घटी जिससे उस बच्चे का जीवन दाँव में लग गया.ठंड का मौसम व शाम का समय था,बच्चे ने घर पर डीबरी लेकर कुछ खोज रहा था.वहीं घर के दिवार पर रखे पैट्रोल का बोतल उसके शरीर पर गिर गया और जिससे उसका पुरे शरीर में आग लग गया.जिससे उसका पुरा चेहरा झुलस गया.उस घटना के 5 वर्ष वीत जाने के बाद उस पीड़ित बच्चे के बारे डीसी श्री मित्तल को जानकारी मिलने पर उन्होंने आगे आकर हर सभंव मदत करने की बात कही.वहीं डीसी श्री मित्तल के आदेश पर मनोहरपुर बीडीओ हरी उराँव ने मनोहरपुर सीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कन्हैया लाल उरांव को पीड़ित जीवन लुग़ुन का वर्तमान स्थिति व स्वास्थ्य के बारे जानकारी लेने को कहा.इसी संदर्भ में आज मंगलवार को स्वयं चिकित्सा प्रभारी डॉ.कन्हैयालाल उराँव व डॉ.शेषादेव सेनापति ने कोलपोटका स्थित जीवन लुगुन के घर जाकर उनका हाल चाल लिया.साथ ही बच्चे का स्वास्थ्य जाँच कर उनके इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए बीडीओ श्री उराँव को जानकारी दी.वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि लाल उरांव ने भी त्वरित कारवाई करते हुए बच्चे का राशन कार्ड में नाम जोड़ने का आदेश दिया.जिससे उसका आयुष्मान कार्ड बने और जीवन लुगुन का वेहतर इलाज आयुष्मान से हो सके.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.