मनोहरपुर-बड़पोस में कलश घट स्थापन कर,शिव मंदिर वार्षिकोत्सव समारोह का हुआ शुभारंभ.

 मनोहरपुर:महाशिवरात्री के उपलछ्य में मनोहरपुर प्रखंड के बड़पोस स्थित शिव मंदिर का वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया जा रहा है. वहीं तीन दिनो तक चलने वाले बाबा विभाव नाथ मंदिर का वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान रुद्राभिषेक के अलावा भंडारा एवं विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा.होगी। कार्यक्रम के पहले दिन सोमवार को गांव के श्रद्धालुओं ने कोयल नदी के 108  कलश यात्रा निकालकर मंदिर में कलश घट की स्थापना की गई.वहीं कल यानी मंगलवार को पूजन श्रृंगार एवं महा रुद्राभिषेक एवं बुधवार को पूर्णाहुति के साथ बाबा भोलेनाथ का वार्षिक समारोह संपन होगा.बाबा भोलेनाथ का पूजन व सभी धार्मिक संस्कार देवघर से आए पंडित  तरुण नैरोने की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया.इस दौरान आयोजन कमेटि के द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया और भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने में  मुख्य रूप से आयोजक कमेटी के संजय महतो, राम चंद्र महतो, अवधेश महतो,  टिंकू महतो, हरेकृष्णा महतो, सुरेश महतो, सुमित महतो  समेत युवा उत्थान किसान समिति के अन्य लोगों का भी सराहनीय योगदान रहा.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.