मनोहरपुर-ब्राह्मण समाज ने बैठक कर,कमिटि गठन करने का लिया निर्णय
मनोहरपुर : हाजरा देवी पूजा पंडाल में मनोहरपुर ब्राह्मण समाज की बैठक प्रदीप मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. इस अवसर पर समाज को एकजुट करने पर चर्चा की गई.साथ ही और मनोहरपुर व आनंदपुर के सभी कोटि के ब्राह्मणों को मिलाकर एक कमिटि का गठन करने का निर्णय लिया गया. वहीं बैठक में उपस्थित समाज के बंधुओ से आगामी 27 फरवरी को कमिटि गठन करने हेतू जनसंपर्क व प्रचार-प्रसार करने को कहा गया. साथ ही कमिटि गठन के दौरान मनोहरपुर, आनंदपुर व पुराना मनोहरपुर के ब्राह्मणों को मिलाकर कमिटि के गठन किया जाएगा. मौके पर प्रदीप मिश्रा,मनोज शुक्ला,स्वरूप पति,रविंद्र शुक्ला,हिमांशु पाठक,मंजय पांडे,संतोष बाजपेयी,प्रकाश पांडे,दीपक उपाध्याय,रमाकान्त बाजपेयी,अनिल तिवारी,सौरभ पाठक,आनंद उपाध्याय,ओमप्रकाश पांडे,अंकित उपाध्याय,विक्रम चाकलान,रविंद्र उपाध्याय,अभिषेक बाजपेयी उपस्थित थे.