सारण्डा-विभिन्न मांगो को लेकर “ आस” संयोजक सुशील बारला ने,कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन को सौंपा ज्ञापन.

मनोहरपुर अंचल सुदूर सारण्डा अंतर्गत 8 वनग्राम के बुनियादी समस्याओं समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर “आस”संयोजक सुशील बारला के नेतृत्व में चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सूबे के कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन से मुलाक़ात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा.विदित हो,कि ज्ञापन में सारण्डा अवस्थित वनग्राम में 1905 से 1927 के बीच बसाए लोगों का नाम जमाबंन्दी में अंकित करने एवं 2005 के पूर्व सरण्डा वन क्षेत्र में बसे लोगों को जिसको वनाधिकार कानून के तहत् वनपट्टा निर्गत किया गया है.जिसमें उन लोगों का नाम भी जमाबंन्दी में अंकित करने तथा वैसे वनग्राम जो 2005 के पूर्व सरण्डा वन क्षेत्र में जीविकोपार्जन के लिये बसा है,वैसे गाँव को चिन्हित कर वनाधिकार कानून के तहत वनपट्टा देने और वैसे वनग्राम में पेयजल,स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, आवास एवं यातायात सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर मंत्री जी से पहल करने की मांग की गई है.वहीं माननीय मंत्री श्री सोरेन ने इस समस्या पर गम्भीरता दिखाते हुए तत्काल कारवाई करने का आश्वासन दिया है.साथ ही ज्ञापन की प्रतिलिपि सचिव भू- राजस्व विभाग झारखण्ड सरकार, आयुक्त, कोल्हान प्रमण्डल,चाईबासा एवं उपायुक्त, प०सिंहभूम को भी दिया है.प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, बेनेडिक्ट लुगुन,ओडेया देवगम उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.