मनोहरपुर-सारंडा कि सर्वांगीण विकास कि हो रही अनदेखी,ग्रामीण आंदोलन के मूड में.“आस”संयोजक श्री बारला.

 मनोहरपुरः सारंडा अंतर्गत पंचायत छोटानागरा ग्राम-वनग्राम बाइईकिर(सोनापी)में ग्रामीणों की बैठक बुधू सुरीन की अध्यक्षता में की गई ।जिसमें सरण्डा के विकास को लेकर विचार विमर्श किया गया! बैठक को सम्बोधित करते हुए"आस" संयोजक सुशील बारला ने कहा कि सरण्डा का विकास को अनदेखी नहीं किया जा सकता है ।2013 से सरण्डा में आवास योजना बन्द है,ट्रन्सफारमर खराब पड़ा है, मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी 311.33 नहीं दिया जा रहा है।षड्यंत्र कर 2005 के पूर्व वन क्षेत्र में बसे लोगों के उपर झुठा मुकदमा दायर किया जा रहा है। सरण्डा के लोगों के उपर शोषण करना बन्द हो अन्यथा जोरदार आन्दोलन होगा। आस संयोजक श्री बारला ने ग्रामीणों को कहा कि ग्राम सभा को सशक्त बनाएँ।ऐसे जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाना है जो सरण्डा का विकास का वादा करके बिल में छिप गए हैं!बैठक को सोहन माझी,ओडेया देवगम,गाजू देवगम,रोया सुरीन,दुला चाम्पिया,सोमा चाम्पिया ने भी सम्बोधित किया।बैठक में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे!

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.