मनोहरपुर-सारंडा कि सर्वांगीण विकास कि हो रही अनदेखी,ग्रामीण आंदोलन के मूड में.“आस”संयोजक श्री बारला.

 मनोहरपुरः सारंडा अंतर्गत पंचायत छोटानागरा ग्राम-वनग्राम बाइईकिर(सोनापी)में ग्रामीणों की बैठक बुधू सुरीन की अध्यक्षता में की गई ।जिसमें सरण्डा के विकास को लेकर विचार विमर्श किया गया! बैठक को सम्बोधित करते हुए"आस" संयोजक सुशील बारला ने कहा कि सरण्डा का विकास को अनदेखी नहीं किया जा सकता है ।2013 से सरण्डा में आवास योजना बन्द है,ट्रन्सफारमर खराब पड़ा है, मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी 311.33 नहीं दिया जा रहा है।षड्यंत्र कर 2005 के पूर्व वन क्षेत्र में बसे लोगों के उपर झुठा मुकदमा दायर किया जा रहा है। सरण्डा के लोगों के उपर शोषण करना बन्द हो अन्यथा जोरदार आन्दोलन होगा। आस संयोजक श्री बारला ने ग्रामीणों को कहा कि ग्राम सभा को सशक्त बनाएँ।ऐसे जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाना है जो सरण्डा का विकास का वादा करके बिल में छिप गए हैं!बैठक को सोहन माझी,ओडेया देवगम,गाजू देवगम,रोया सुरीन,दुला चाम्पिया,सोमा चाम्पिया ने भी सम्बोधित किया।बैठक में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे!

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार