मनोहरपुर-नंदपुर समीप स्कार्पियो के चपेट में आने से युवक गंभीर,राउरकेला रेफ़र

मनोहरपुर:नंदपुर गाँव के समीप स्कार्पियो के चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.स्कार्पियो को मनोहरपुर पुलिस द्वारा जप्त किया गया है.विदित हो,कि उक्त स्कार्पियो ओड़िसा की इलेक्शन ड्यूटी से लौट रही थीं.तभी नंदपुर गाँव के समीप स्कार्पियो के चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हों गया.युवक क़ो उपचार के लिए राउरकेला रेफ़र किया गया है.वहीं इस घटना को लेकर पुलिस अग्रेतर कारवाई में जुटी.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.