मनोहरपुर-अतिनक्सल प्रभावित सारंडा में सीआरपीएफ ने वनपर्यावरण की सुरक्षा के लिए ग्रामीणो को किया जागरूक,प्लास्टिक का उपयोग न करने की दी जानकारी.
मनोहरपुरःपश्चिमी सिंहभूम ज़िले के सारंडा अवस्थित मनोहरपुर प्रखण्ड के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र दीघा स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ई/174 वीं वाहिनी द्वारा उत्क्रमित मध्य विधालय दीघा में दिनांक 28/02/2022 को 174 बटालियन के कमांडेंट संजय कुमार सिंह के निर्देशनुसार सीआरपीएफ द्वारा कार्य योजना के तहत वनपर्यावरण की सुरक्षा हेतू कार्यशाला का आयोजन किया.कार्यशाला में उपस्थित दिघा व आस पास क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों को प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे मे जागरूक किया.साथ ही ग्रामवासियों को प्लास्टिक का उपयोग न करने के बारे मे बताया गया.ताकि हम सब मिलकर अपने पर्यावरण की सुरक्षा एवं आने वाले अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकें.इस मौके पर ई/174 बटा. के समवाय अधिकारी निरीक्षक/ जीडी बलविंदर सिंह और सी. आर. पी. एफ जवान समेत दिघा ग्राम वासी एवं विद्यालय के शिक्षक व बच्चे भी मौजूद थे.