चिरिया माइंस क्षेत्र में बह रही है, महुआ शराब की नदियां!कुछ दुकानों मे अंग्रेजी शराब भी बेचे जाने की खबर है। पुलिस नही कर रही कारवाही।
राजेश सिंह. ( चिरिया न्यूज़)
चिरिया माइंस क्षेत्र में इन दिनों शराब की नदियां बह रही है। प्रशासन के लाख प्रयास के बाबजूद भी चिरिया माइंस में शराब बिक्रता खुलेआम शराब की बिक्री कर रहे हैं। बताते चलें कि इन दिनों चिरिया के कच्ची हाता और बाज़ार हाता कई बस्तियों में महुआ शराब की बिक्री खुलेआम की जा रही है।साथ ही कुछ दुकानों में अंग्रेजी शराब की बिक्री किए जाने की खबर है। मालूम हो कि स्थानीय ओपी में पुलिस के साथ मानकियों, मुंडाओं की बैठकें में भी शराब बंदी के लिए हमेशा आवाजें उठती रही है। लोगो ने पुलिस प्रशासन से शराब विक्रेताओं पर अभिलंब कारवाही के लिए कदम उठाने की मांग की है। लोगो का कहना है कि शराब बिक्री के कारण माइंस क्षेत्र के छोटे छोटे बच्चों पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है।लोगो ने प्रशासन से माइंस क्षेत्र में हो रहे शराब की बिक्री पर जल्द अंकुश लगाने की मांग की है।