चिरिया- सेल कर्मियों के आवासों मे हुआ कीटनाशक दवा का छिडकाव।
मनोहरपुर/(चिरिया न्यूज़)
मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी को देखते हुए सेल द्वारा रविवार को सेल कर्मियों के आवासों में कीटनासक दवाओं का छिडकाव किया गया।इस दौरानकच्छीहाता के गांधी मैदान के समीप सेल कर्मियों के आवासों के अलावा मजदूरों के आवासों मे भी किटनाशक दवा डी डी टी का छिड़काव किया गया। मालूम हो की मलेरिया ज़ोन सारंडा वन क्षेत्र घने जंगलों के बीच चिरिया माइंस अवस्थित है। घने जंगलों के कारण चिरिया मे मलेरिया का प्रकोप ज्यादा रहती है। मालूम हो की मलेरिया पीड़ित रोगियों को समय रहते अगर इलाज नही कराया गया,तो इससे जानें भी चली जाती है। लोगों ने सेल प्रबंधन से सेल कर्मियों के आवासों के तर्ज मे दिन भर लोहे के बीच रहने वाले मजदूरों के आवासों मे भी कीटनासक दवाओं का छिडकाव कराने की मांग की है।