मनोहरपुर-पुलवामा बरसी पर कैंडल मार्च निकालकर,स्थानीय लोगों ने वीर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि.
मनोहरपुरःपुलवामा बरसी पर सोमवार शाम संत नरसिंह आश्रम परिसर में वीर शहीद जवानों कि याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.इस अवसर पर देर शाम पूरे शहर भर मेंकैंडल मार्च निकाला गया.साथ ही उन शहीद वीर सपूतों को श्रधांजलि दी गई.इस मौक्के पर मनोहरपुर के शिक्षक समुदाय,स्थानीय युवाओं व सीआरपीएफ के जवान उपस्थित थे.विदित हो,की वर्ष 2019 को पुलवामा आतंकी हमले में देश के 44 जवान शहीद हुए थे.वहीं श्रधांजलि सभा कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सीआरपीएफ ए/174 के निरीक्षक रवि दत्त ने वीर शहीद जवानों के तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया.साथ ही राष्ट्रगान कर कैंडल मार्च की शुरुआत की गई.कैंडल मार्च नरसिंह आश्रम से होते हुए मनोहरपुर मुख्यबजार से थाना चौक होते हुए लाइन पार तक गया.जहां दुर्गा पूजा पंडाल में रैली का समापन किया गया। दुर्गा पूजा पंडाल में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.साथ ही जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.इस मौके पर सीआरपीएफ ए/174 के एसआइ एस.एस यादव,एनामूल होदा,अश्विनी बघेल, अनिल महतो, आनंद गुप्ता,श्यामल झा, छन्दा बोस, त्रिलोक गुप्ता, सूरज गुप्ता, राहुल बघेल, अमरेश विश्वकर्मा, अमरेश सिंह, सीमा मुंडारी, सुरेश साह, मधुसूदन लोहार, रंजीत यादव, आदि मौजूद थे.