छोटानागरा-पुलिस किशोर,किशोरी व एक महिला समेत 10 को कराया मुक्त : चेन्नई ले जाने की थी तैयारी.-
मनोहरपुरःबाल तस्करी मामले में गुप्त सूचना पर छोटानागरा पुलिस टीम थाना प्रभारी अनिकेत कुमार के नेतृत्व में विते शनिवार देर शाम छोटानागरा थाना क्षेत्र सलाई से पुलिस किशोर,किशोरी व एक महिला समेत 10 पीड़ितों को रेसक्यू किया है.जिसमें 8 किशोरिया,1 किशोर बालक सहित 1 महिला शामिल है.सभी बच्चे गुवा एवं टोंटो क्षेत्र के है.सभी बच्चों की उम्र 14 वर्ष से 18 वर्षों के बीच है.आज सभी बच्चों को मनोहरपुर बाल संरक्षण कार्यालय में सामाजिक अन्वेषण किया गया है, एवं विधिवत्त चाईल्डलाईन चाईबासा को सुपुर्द किया जा रहा है.घटना के बावत मनोहरपुर एस.डी.पी.ओ. दाऊद कीड़ो ने सभी बच्चों के साथ मुलाकात की और उनके परिजनों से पूछताछ किया.साथ ही उन्होंने सभी बच्चों एवं उसके परिजनो को सलाह दी,की जबतक उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक नही होती वो घर पर ही रहकर पढ़ाई करे.सरकारी स्कूलों में सबकुछ फ्री में पढ़ाई हो रही है.उन्होंने परिजनों को बताया की बच्चों को सुरक्षित रखना प्रत्येक अभिभावकों की जिम्मेवारी है.दुबारा घटना ना घटे इस बात का अनुपालन करें.वहीं अग्रेतर कारवाई के लिए छोटानागरा थाना प्रभारी अनिकेत कुमार ने बलात् चेन्नई ले जाने वाले किशोर व किशोरियों के आरोपी युवक को जाँच एवं अनुसंधान पूछताछ के लिए अपने साथ छोटानागरा थाना ले गया है.थाना प्रभारी श्री कुमार ने बताया,की आरोपी युवक पचाई केराई टोंटो थाना गाँव आकीहाता का रहने वाला है.इस घटना के संबध में आरोपी युवक के विरूद्ध छोटानागरा थाना में मामला दर्ज किया गया है.वहीं बाल संरक्षण कार्यालय मनोहपुर के प्रोटेक्शन आँफ़िसर कृष्णा तिवारी ने बताया कि सभी बच्चों को जल्द ही सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम स्पोंशोरशिप से जोड़कर उनकी आर्थिक सहायता प्रति माह दो हजार रुपये प्रदान की जाएगी, जिससे उन्हें आर्थिक तंगी का सामना नही करना पड़ेगा और बच्चे अपने घर पर ही रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे.