मनोहरपुर-सीआरपीएफ़ ए/174 द्वारा पाँच बच्चियों को शैक्षणिक टूर हेतू,दिल्ली के लिए किया रवाना.

मनोहरपुर-कमांडेंट संजय कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर सीआरपीएफ ए/174 की ओर से मनोहरपुर से चयनित पाँच स्कूली बच्चियों को शैक्षणिक टूर के लिए झारखंड से बाहर राज्यों के लिए रविवार सुबह को रेल मार्ग से रवाना किया गया.यह बच्चियाँ देश की राजधानी दिल्ली,हरियाणा गुरुग्राम के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के अलावा दर्शनीय स्थलों का भी भ्रमण करेंगी.वहीं यात्रा के दौरान बच्चियों को डैस,जूता एवं अन्य सामग्री देकर मनोहरपुर स्टेशन से रवानगी की गई.भ्रमण हेटू जाने वाली बच्चियों के नाम इस प्रकार है.1.रेवती गोप नंदपुर लोहार टोला 2. नूतन कुमारी मनोहरपुर तुरी टोला 3.रिया सिंह मनोहरपुर तुरी टोला 4.पुष्पा कुमारी मनोहरपुर बीस खोली 5.आश्रीता महतो बरंगा डोम टोला की रहने वाली है.विदित हों,की प्रत्येक वर्ष सीआरपीएफ द्वारा अतिनक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूली बच्चियों को देश के महानगरो का भ्रमण कराया जाता है.जिससे ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली बच्चियों का बौधिक विकाश के साथ साथ उन्हें देश दुनिया के माहौल के बारे पत्ता चल सकें.ताकी ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली बच्चियों का भी सर्वांगीण विकाश हो पाए.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.