मनोहरपुर-स्वास्थ्यकर्मियों के संग बैठक कर,बीडीओं ने कोविड-19 भैक्सिनेशन व समर कैंप की ली जानकारी.

 मनोहरपुर: प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सभागार में बीडीओ हरि उरांव की अध्यक्षता में एएनएम व स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक हुईं।बैठक में बीडीओ ने 12-14 वर्ष बच्चों का टीकाकरण, एनिमिया,समर कैंप के बारे जानकारी लिया।मौके पर बीडीओ ने कहा की समर कैंप के तहत अब आंगनबाड़ी केंद्र में कुपोषण व एनिमिया से प्रकोप बच्चों को केंद्र में रखकर उसका उपचार करना है।प्रतिदिन बच्चों को पौष्टिक आहार के साथ वजन का नाप भी लेना है।वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने अस्पताल में चलने वाली विभिन्न कार्यक्रमों का जानकारी दिया।मौके पर शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना समेत काफी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों मौजूद थे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.