मनोहरपुर-भूमि संरक्षण विभाग ने,23 किसानो को बाँटी पंप सेट.

मनोहरपुर: मनोहरपुर कृषि तकनीकी सूचना केंद्र परिसर में भूमि संरक्षण विभाग की और से प्रखंड के 23 लाभुक किसानो के बीच पंप सेट का वितरण किया गया ।मौके पर उपस्थित बीडीओ हरी उराँव ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा,की कृषि को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग की और से कई योजनाओं को संचालित की जा रही है।जैसे किसानों को खेत तक पानी पहुचाने के लिए पंप सेट दे रही है।प्रत्येक मौसम के हिसाब से धान,दाल आदि कीटनाशक दवा इत्यादि भी मुहैया करा रही है।साथ ही आधुनिक पद्धति से कृषि करने के लिए नई नई तकनीकी की भी जानकारी दे रही है।ताकी किसान भाई आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें।कृषि सामग्री वितरण कार्यक्रम में जिप सदस्य सह 20वीं सूत्री अध्यक्ष रंजीत यादव,प्रमुख गुरूवारी देवगम,पौधा संरक्षण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा,पंसस कुलदीप कंडुलना समेत प्रखंड के किसान भाई मौजूद थे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.