मनोहरपुर-27 मार्च को प्रखंड स्तरीय, “विधिक सशक्तिकरण शिविर” का होगा आयोजन.
मनोहरपुरः दिनांक 27/03/2022 को माननीय झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार प0 सिंहभूम के तत्वावधान में जिले के सभी प्रखंड में ""विधिक सशक्तिकरण शिविर""का आयोजन किया गया है। इस शिविर में सरकार के सभी विभाग के द्वारा स्टॉल लगाया जाएगा । सभी ग्रामीण जनता से निवेदन है कि आप अपनी समस्याओं की तत्काल निष्पादन करने के लिए इस शिविर का लाभ जरूर लें । ये शिविर का कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय(ब्लॉक कैम्पस) में आयोजित होगी । अतः पुनः सभी ग्रामीण जनता से अपील है कि अपने ब्लॉक में लगने वाले इस सशक्तिकरण शिविर का लाभ अधिक से अधिक उठाएं ।। इस संबध में अशोक कुमार महतो,आतेन सुरीन ,पारा लीगल वालंटियर ,जिला विधिक सेवा प्राधिकार ,प0 सिंहभूम,चाईबासा ,शिविर की अन्य जानकारी के लिए ,PLV के नंबर 9523180050, 9771873146 एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।