ज़रायकेला-सारंडा कि महिलाओं को स्वरोज़गार हेतू,जलछाजन समिति द्वारा 68 सिलाई मशीन का किया वितरण.
स्वरोज़गार एवं वनपर्यावरण की सुरक्षा को लेकर, सारंडा की महिलाओं को किया जागरूक.मनोहरपुरः ज़रायक़ेला सामता वनप्रक्षेत्र कार्यालय परिसर में सारंडा की महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी हेतू शिविर का आयोजन किया गया।बतौर मुख्य अतिथि डीएफओ सारंडा चंद्रमौली प्रसाद सिन्हा उपस्थित थे।यह आयोजन वन प्रमण्डल के समेकित जलछाजन समिति द्वारा ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने हेतू शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें ज़रायकेला सामता वनप्रक्षेत्र की कुल 68 महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण किया गया।साथ ही महिलाओं को स्वरोज़गार के माध्यम से आर्थिक रूप से स्वावलंबी होने के लिए जागरूक किया गया।इस मौक्के पर डीएफओ श्री सिन्हा ने ग्रामीण महिलाओं को स्वरोज़गार से जुड़कर स्वावलंबी होने के लिए बल दिया।साथ ही सारंडा वनप्रक्षेत्रों में अंधाधुंध पेड़ों की कटाई से होने वाले वनपर्यावरण को हो रहे नुक़सान को लेकर उन्होंने चिंता जताईं।उन्होंने महिलाओं को वनो की सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करने एवं स्वरोज़गार से जुड़ने को कहा।इस अवसर पर डीएफओं सारंडा चंद्रमौली प्रसाद सिन्हा,सामता रेंजर श्री संजीव कुमार सिंह, प्रभारी वनपाल श्री सनोज कुमार, जलछाजन समिति के श्री रंजीत महतो, श्री राज कुमार पिंगुवा एवं उनकी टीम के सदस्य सहित भारी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं।