गुदड़ी-ज्वलन्त समस्याओं समेत 8 सूत्री मांगो के समर्थण में,प्रखंड कार्यालय में “आस” का धरना प्रदर्शन.

मनोहरपुरः गुदड़ी में दिनांक 31:3:2022 कोग्राम-सभा समन्वय मंच एवं आदिवासी समन्वय समिति झारखण्ड के संयुक्त तत्वावधान में गुदड़ी प्रखण्ड़ की ज्वलन्त समस्याओं के समाधान को लेकर एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन कर प्रखण्ड़ सह-अंचल कार्यालय के माध्यम 8 सूत्री माँग पत्र सौंपा गयी। जिसमें:-1,प्रखण्ड़ मुख्यालय में एक राष्ट्रीयकृत बैंक,राशन गोदाम,अस्पाताल,एवं तत्काल कस्तूरबा गाँधी आवासीय विध्यालय की स्थापना करने,गोईलकेरा से गुदड़ी तक सड़क का निर्माण करने,गुदड़ी कामरगाँव के बीच कारो नदी पर पुल का निर्माण करने एवं मुख्यालय एवं प्रत्येक पंचायत में मोबाइल टावर लगाने की माँग शामिल है।कार्यक्रम में बतौर अतिथि"आस" संयोजक सुशील बारला ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य का निर्माण हुए 21 साल हो गए और गुदड़ी प्रखण्ड़ का स्थापना हुए 6 साल हो गए बावजूद गुदड़ीवासियों को अभी तक पूर्णकालिक CO,BDO नहीं मिला है कब तक हम लोगों को छोटे-छोटे कामों के लिए सोनुवा-गोईलकेरा का चक्कर काटना पड़ेगा।लगता है हमें सुनियोजित सड़यंत्र के तहत हमारे मौलिक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है।अभी हमें मिलकर अपने मौलिक अधिकारों के लिए संघर्ष करना होगा।सोमा लोमगा ने कहा कि प्रशासन हमारी माँगो को नजरअंदाज करती है तो अनिश्चित कालीन धरना के लिए भी हमें तैयार रहना है!रमेश लुगुन ने कहा कि ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं में न्यूनतम मजदूरी 314.96 से भी वंचित किया जा रहा है।जेवियर कसेरा ने कहा गुदडी के रैयत विकास को अन्तिम व्यक्ति तक पहुचे इसी उद्देश्य से प्रखंड कार्यालय का स्थापना के लिए ज़मीन दान दिया गया,लेकिन रैयतों का उद्देश्य बेकार होता दिख रहा है।इस सभा को बेनेडिक्ट लुगुन,चंदन बर्ज़ो,विश्राम बारला,लेचा बर्ज़ो,सोहराई लोमगा ने भी संबोधित किया।वहीं इस सभा में 8 सूत्री मांगो के समर्थण में गुदड़ी प्रखंड के विभिन्न गाँवों से हज़ारों महिला एवं पुरुष धरना प्रदर्शण में शामिल हुए।सभा की अध्यक्षता मानकी मनोहर बरजो ने किया।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.