मनोहरपुर-सीएचसी में ANM का एक दिवसीय प्रशिक्षण,स्वास्थ्य से संबधित दी जानकारी.
मनोहरपुरः पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड CHC में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम RKSKका संचालन स्वास्थ्य विभाग तथा तकनीक संस्था सेंटर फॉर कैटेलाईजिंग चेन्ज संस्था ( c3) के तत्वधान में किया जा रहा है.इसके आलोक में आज प्रखंड के ANM का प्रखंड स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.कन्हैया लाल उराँव ने प्रशिक्षण कार्यशाला में किशोर स्वास्थ्य दिवस कि समीक्षा एवं उपस्थित ANM कोजीवन कौशल. लिंग भेदयौन शोषण. मानव तस्करी साथी किशोर वस्था में बदलाव पोषण एनिमिया माहवारी मानसिक स्वास्थ्यगर्भवस्था कम उम्र में विवाह के दुष्परिणामRTI sti hib एड्स आदि का विस्तार से जानकारी दिया.साथ ही उन्हें स्कूल स्वास्थ्य कार्य क्रम के बारे में भी जानकारी दिया गया.प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रखंड समन्वयक आशीष कुमार. कलस्टर कोडिनेटर गोवर्धन ठाकुर , गोलेरिया टोपनो, धुधरू दास सगीता Btt सबिता महतो समेत सभी स्वास्थ्य व उपस्वास्थ्य केंद्रों के ANM उपस्थित थे.