मनोहरपुरःभाकपा माओवादी बंद से,आम जनजीवन में दिखा असर.
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी भाकपा माओवादी आहूत 10 मार्च गुरुवार को एक दिवसीय बंद से मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखंड में इसका आम जन जीवन में काफ़ी असर पड़ा है.वहीं ब्यवसायीक प्रतिषठान,बैक,फ़्यूल पंप के बंद ,एवं लंबी व मध्यम दूरियों की यात्री वाहनो के नहीं चलने से लोगों को काफ़ी दिक़्क़तें आइ है.यह बंद रूस द्वारा यूक्रेन पर की जा रही बमबारी और गया-औरंगाबाद सीमा एवं झारखंड के लोहरदगा- गुमला सीमा के बुलबुल जंगल में की जा रही कथित पुलिस कार्रवाई के विरोध में आहूत की गई है.भाकपा माओवादी के बिहार, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश सीमांत रीजनल कमेटी ने बंद बुलाया है.
जबकी माओवादी संगठन ने बंद के दौरान मेडिकल सेवा, पानी सप्लाई, दूध विक्रेता, अग्निशमन दस्ता, प्रेस एवं बाराती वाहन समेत अन्य आवश्यक चीजों को बंद से मुक्त रखा है.