मनोहरपुर-थाना में होली व शब.ए.बरात को लेकर,शांति समिति की बैठक.
मनोहरपुरःशनिवार को मनोहरपुर थाना परिसर में होली एवं शब.ए.बारात को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी अमीत कुमार की अध्यक्षता में हुई.बैठक में मुख्य रूप से सीओ रविश सिंह राज,एसडीपीओ दाऊद कीड़ों,सर्किल इंस्पेक्टर फागू होरो उपस्थित थे.बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने होली एवं शब.ए.बारात को आपसी भाई चारे के बीच शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर चर्चा हुई.वहीं शांति समिति के सदस्यों ने बताया कि 17 मार्च की रात्रि 1.40 बजे होलिका दहन किया जाएगा.18 मार्च को होली मनाई जाएगी.जबकि 18 मार्च की रात शब.ए.बारात मनाया जाएगा.वहीं होली के दिन पीएचडी विभाग के द्वारा जलापूर्ती तीन टाईम विशेष रूप से सप्लाई करने को लेकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया.बैठक के दौरान अंचलाधिकारी रविश सिंह राज ने कहा,की होली के दिन शांति भंग करने वालों एवं हुड़दंगीयों पर पुलिस की कड़ी कारवाई होगी.अंचलाधिकारी श्री सिंह ने कहा,की सौहार्द पूर्ण ढंग से त्योहार मनायें.यदि किसी भी प्रकार की कोई दिक़्क़त होने पर तत्काल पुलिस व प्रशासन को सूचित करें.ताकी समय रहते पुलिस कारवाई कर सके.
बैठक में ज़िला परिषद सदस्य रंजीत यादव,जीआरपी थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह,आरपीएफ के एएसआइ ओ पी यादव,मुकेश सिंह,शांति समिति सदस्य इंद्र कुमार डागा,नंदलाल गुप्ता,दुखूँ सिंह,राजेश राउत,गौतम गुप्ता,मुख़तार हुसैन,अजहर अली,मनीष सिंह,गुडलाल,बीरसिंग चातर,समेत शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे.