चाईबासा-क्षेत्रीय भाषा को मान्यता को लेकर,विधायक दीपक बिरुवा को सौंपा ज्ञापन.

मनोहरपुरःनागपुरी भाषा विकास परिषद पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के पदाधिकारियों के द्वारा चाईबासा सदर विधायक सह महासचिव झारखंड मुक्ति मोर्चा के दीपक बिरुवा को पश्चिमी सिंहभूम जिले में क्षेत्रीय भाषा को मान्यता दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा।वहीं विधायक श्री बिरुवा ने आश्वासन दिया कि मैं माननीय मुख्यमंत्रीजी को इस समस्या से अवगत कराउंगा और विधानसभा में पुरी जिम्मेदारी के साथ आवाज़ उठाऊंगा। मैं हमेशा जनता के साथ हुं। और आप लोगों का जायज़ मांगो को पूरा करके ही दम लूँगा।वहीं ज्ञापन सौंपने वालों में सलन डंगहा, जगन्नाथ नायक,मदन कुमार महतो, मधुसूदन महतो,कलेश्वर महतो, शिवनारायण सिंह, रविन्द्र सिंह,एतो गाजी,खिरोधर सिंह शामिल थे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.