चक्रधरपुर-रेलयात्रियों की असुविधा को देखते हुए,सीकेपी रेल मंडल में यात्री ट्रेनों का परिचालन जल्द शुरू किया जाय-जेएमएम नेता-रंजीत यादव.
चक्रधरपुरःजेएमएम नेता रंजीत यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल सदस्य मंगलवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के प्रबंधक विजय साहू से मिला एवं चक्रधरपुर रेल मंडल में यात्री ट्रेनों का पूर्व की भाँति परिचालन करने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया.जेएमएम नेता श्री यादव ने रेल प्रशासन से अनुरोध करते हुए नियमित रूप से रेल यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू कराने की मांग की,है.चूँकि कोरोना काल में चक्रधरपुर रेल मंडल के अन्तर्गत नियमित ट्रेनों को बदलकर स्पेशल ट्रेनों के रूप में परिचालन करने के कारण ठहराव पूर्ववत नहीं था.पर अब ट्रेनों का नियमित परिचालन शुरू होने के बावजूद चक्रधरपुर मंडल के अन्तर्गत उन ट्रेनों का ठहराव सामान्य न होने के कारण आमजनों में काफ़ी रोष व्याप्त हैं.जिस कारण से सोनुआ गोईलकेरा, मनोहरपुर आनंदपुर एवं गुदड़ी प्रखड़ों के लोगों को टाटा से राउलकेला तक आने जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा हैं.यदि समय रहते हुऐ चक्रधरपुर मंडल प्रशासन इस और ध्यान नहीं दिया तो कालान्तर में प्रभावित जनसमुदाय चक्रधरपुर रेल मंडल प्रशासन के विरुद्ध व्यापक जन- आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.जिसकी पूरी जवाबदेही रेल प्रशासन की होगी.चूँकि इसी बात को ध्यान में रखते हुए अग्रलिखित बिन्दुओं पर रेल प्रशासन को पुनः ध्यानाकृष्ट कराना चाहता हूँ ।1. सुबह 6 बजे प्रतिदिन राउरकेला से टाटा तक मेमू पैंसेजर ट्रेन का परिचालन अविलंब किया जाए । 2. शाम 5 बजे प्रतिदिन टाटा से राउरकेला तक मेमू पैंसेजर ट्रेन का परिचालन अविलम्ब किया जाए ।3. 13287 डाउन व 13288 अप दुर्ग -राजेन्द्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस का ठहराव गोईलकेरा एंव सोनुवा स्टेशन में ठहराव सुनिश्चित किया जाय ।4. 18477 अप-18478 डाउन पुरी -हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन का अविलम्ब ठहराव गोईलकेरा एंव सोनुवा स्टेशन में ठहराव सुनिश्चित किया जाय ।5. 12871 अप -12872 डाउन हावडा-टिटलागढ़ एक्सप्रेस ट्रेन का अविलम्ब ठहराव गोईलकेरा एंव सोनुवा स्टेशन में ठहराव सुनिश्चित किया जाय । अतः आप से नम्र अनुरोध है कि जनहित में उक्त बिन्दुओ को संज्ञान में साहानुभूति पूर्वक लेते हुए अविलम्ब आवश्यक दिशा-निर्देश देने का कष्ट करे.ताकी क्षेत्र के रेलयात्रियों को रेल आवागमन की सुविधा बहाल हो सके.इस मौक्के पर जेएमएम नेता सह 20 सूत्री ज़िला उपाध्यक्ष दीपक प्रधान.बूतरू उराँव,लालू मंडल,लखीराम लकड़ा,संजय समद उपस्थित थे..