मनोहरपुर-संत अगस्तीन काँलेज छात्रावास में हुई गोली कांड को लेकर,पुलिस ने किया स्थल का निरीक्षण.

 आरोपी समेत तीन पर मामला दर्ज,जल्द ही गिरफ़्तार होंगे.एसडीपीओ-दाऊद कीड़ों
मनोहरपुर : मनोहरपुर संत अगस्तीन कॉलेज छात्रावास में बुधवार शाम को हुई गोलीकांड का पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है।मनोहरपुर पुलिस गुरुवार को कॉलेज के छात्रावास में जाकर घटना स्थल का गहनता से जांच किया।पुलिस ने इस बावत छात्रावास के गार्ड व कॉलेज के प्रिंसिपल से बारी बारी से पुछताछ किया।वहीं पुलिस ने घटनास्थल से खून से सना प्लास्टिक चेयर व चप्पल को अनुसंधान के लिए अपने साथ ले गई।मनोहरपुर पुलिस ने नामजद आरोपी गौन्दू सुरीन समेत तीन अन्य आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।मामले को लेकर डीएसपी दाउद कीड़ों ने बताया की घटना की हर पहलू को गहनता से जांच की जा रही है।पुलिस आरोपी के गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है।जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगें।

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.