मनोहरपुर सारंडा-वनविभाग द्वारा ग्रामीणो पर झूठा मुक़दमा को लेकर,आस प्रतिनिधि मंडल सदस्यों ने उच्च अधिकारियों से लगाईगी गुहार.
मनोहरपुरः आस प्रतिनिधि मंडल संयोजक सुशील बारला के नेतृत्व में शुक्रवार को सारडा के वनग्राम फुलवारी का दौरा किया।इसकी जानकारी आस संयोजक सुशील बारला ने दिया।वहीं दौरे के क्रम में प्रतिनिधि मंडल सदस्यों को ग्रामीणो ने बताया की वानविभाग स्थानीय लोगों के ऊपर वनविभाग द्वारा वृक्षारोपण की अवैध कटाई को लेकर मुक़दमा दायर किया है.जोकी शतप्रतिशत झूठा है.वनविभाग द्वारा दर्ज मुक़दमा को लेकर पीड़ित ग्रामीणो से सत्यता पत्ता चलने के बाद श्री बारला ने बताया की पिड़िता नाबालिग बच्ची प्राथमिक विद्यालय फुलवाड़ी की 8 वी क्लास की 12 वर्षीय छात्रा सीता लकड़ा पिता विफो लकड़ा के उपर वन विभाग समठा वन क्षेत्र के वनकर्मीयों द्वारा वृक्षारोपण स्थल की अवैध कटाई के आरोप के तहत मुकदमा दायर किया है। "आस" संयोजक सुशील बारला ने बताया कि विभाग जिस दिन अवैध वृक्षारोपण स्थल की कटाई के बावत बच्ची पर मुकदमा दर्ज किया है,जबकी विद्यालय उपस्थिति पंजी के अनुसार बच्ची विद्यालय में उपस्थित थी।उसी प्रकार राजेन्द्र धनवार एवं बंधना धनवार पिता स्व:करमा धनवार,फूलों धनवार पति-सोमरा धनवार अपना व्यक्तिगत काम से गाँव से बाहर थे।श्री बारला ने कहा है कि विभाग के कर्मचारी अपने उपर लगे दाग को मिटाने के लिए निरीह ग्रामीणों के उपर झुटा मुकदमा दायर कर अपने उच्च अधिकारियों के सामने अपना पीठ थपथपा रहा है! विभाग के कर्मचारियों द्वारा किया गया यह षड्यंत्र बहुत जल्द ग्रामीणों द्वारा खुलासा होगा!नाबालिग बच्ची एवं निरीह ग्रामीणों के उपर किए गए झुठा मुकदमा का "आस" झारखण्ड कड़े शब्दों में निन्दा करता है और उच्च अधिकारियों से माँग करता है कि निर्दोष ग्रामीणों पर हुए मुकदमा को वापस किया जाय। वन कर्मीयों द्वारा किए गए इस तरह के अमानवीय कृत्य को कभी बरदस्त नहीं किया जाएगा।इस विषय पर"आस"झारखण्ड का एक प्रतिनिधिमण्डल जल्द ही विभाग के मंत्री एवं उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाने की बात कही है।