मनोहरपुर-तरतरा में आग से जलकर हज़ारों का पुआल स्वाहा,पीड़ित परिवार क्षतिपुर्ती के लिए सरकार से लगाई गुहार.

मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के तरतरा गांव के नीचे टोला में विती रात घर के समीप खलिहान में आग लगने से हजारों रूपये की पुआल जलकर राख हो गया है।खलिहान मालिक संतोष कुमार महतो ने बताया की रात 10 बजे पुरा परिवार खाना खाने के बाद सभी सोने चले गये थे।लगभग रात ढाई बजे जलने की बदबू आने लगी तो देखा की खलिहान में रखे पुआल में आग धु धुकर जल रही थी।जिससे लगभग 40 हजार का पुआल जलकर खाक हो गया था।परिजनों ने आग की लपटें को पानी से बुझाने की भरसक कोशिश किया गया।काफ़ी मशक़्क़त के बाद आग को क़ाबू किया गया।,वहीं परिजनों ने बताया की घर के समीप खलिहान में ही पुआल का ढेर लगा हुआ था जोकी समय रहते आग को बुझा लिया गया।नहीं तो आग के चपेट में उनका घर भी जलकर स्वाहा हो जाता ।आग़जनी कांड से हुई क्षति की भरपाई को लेकर पीड़ित परिवार के लोगों ने सरकार से मुवावजे की मांग किया है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.