मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर,महावीर मंडल अखाड़ा संचालन समिति का गठन.
मनोहरपुरः मनोहरपुर बाज़ार अवस्थित श्री श्री शिव मंदिर परिसर में रामनवमी को लेकर प्रदीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक हुई.जिसमें हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी रामनवमी त्योहार धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया.साथ ही इस अवसर पर वेहतर खेल एवं भव्य झांकी निकालने के लिए महावीर मंडल अखाड़ा संचालन समिति का गठन किया गया.बैठक में सर्वसम्मति से समिति के संरक्षक अवधेश भगत एवं अध्यक्ष पद पर उदित विश्वकर्मा,उपाध्यक्ष यशराज सिंह,सचिव पद पर आकाश साहू,सह सचिव राहुल अग्रवाल,कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा,महामंत्री शंकरलाल गुप्ता एवं सक्रिय सदस्य के रूप में आकाश साहू,राकेश खोवाल,नवेंदु साहू,वरुण गुप्ता,मंटू यादव,रंजीत विश्वकर्मा,विश्वकर्मा गुप्ता,सन्नी गुप्ता,विकास डागा,मोहित गुप्ता,हिमांशु पाठक को बनाया गया.वहीं इस बैठक के अंत में सभाअध्यक्ष सह समिति के कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा ने नवगठित अखाड़ा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों को अपनी ज़िम्मेदारी को अच्छी तरह से निर्वहन करने के लिए बधाई व शुभकामनायें दी.